Wednesday, April 02, 2025

Saturday, September 03, 2011

अनशन एक- रूप दो


देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए अन्ना हजारे ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन किया. हम सभी ने देखा और सुना. इस अनशन की ना सिर्फ सभी ने तारीफ़ की बल्कि भरपूर समर्थन भी की किया. समर्थन करने वालों में आम आदमी से लेकर नेता तक भी थे तो फ़िल्मी हस्तियों में भी अन्ना का साथ दिया. हर कोई यहीं चाहता है की देश से भ्रष्टाचार समाप्त हो जाये. इस बीच बहुत से ऐसे लोग भी आये जो सिर्फ प्रचार पाने के लिए इस मुहीम से जुड़े. कुछ को जनता ने सिरे से नकार दिया तो कुछ आये और चले गए. लेकिन इन सब के बीच में वो सब कुछ हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद तक नहीं की थी. देश का ऐसा कोई कोना नहीं बचा था जहा से लोग इस मुहीम में नहीं जुड़े हो. फिर हिसार अछूता कैसे रह जाता. अन्ना के आन्दोलन में हिसार के लोगो ने भी भरपूर साथ दिया. अनशन किया, कैंडल मार्च निकला, जनसभाएं की व् प्रभात फेरी भी निकाली. इन सब से दूर एक घटना ऐसी भी घटी जिससे सबका सर शर्म से झुक गया. मशहूर माडल योगिता का न्यूड होकर शरीर पर तिरंगा छपवाना और साथ ही साथ यह कहना की वो न्यूड हो कर दौड़ना चाहती है. इतना ही नहीं उन्होंने तो यहाँ तक कहा की वो न्यूड होकर रामलीला मैदान के मंच पर नाचना भी चाहती है. अब कथनी और करनी में कितना फर्क है यही आपको दिखा रहे है फोटो के माध्यम से. उम्मीद है आपको पसंद आएगी. आपके सुझावों का इन्तजार रहेगा.

Related Articles :

Related Posts



Stumble
Delicious
Technorati
Twitter
Facebook

1 comments:

Always Unlucky said...

दो रूप नहीं सभी रूप दिखा दिए आपने

From Computer Addict

Post a Comment

Pages (24)1234 Next

अंग्रेजी से हिन्दी में लिखिए

 

gooftgu hisar : india news, hindi news, hisar news, news in hindi Copyright © 2010 LKart Theme is Designed by Lasantha