जैसे-जैसे हिसार लोकसभा उपचुनाव का दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशियों की साँसे तेज हो रही है. इसलिए नहीं की जीत किसकी होगी बल्कि इसलिए भी की आखिर इस चुनाव में हैट्रिक कौन लगायेंगा. इसी मुद्दे पर आज कल गुफ्तगू तेज हो गई है की कोई जीत की हैट्रिक लगायेंगा तो कोई हार की, लेकिन हैट्रिक पक्की है.
इसी हैट्रिक से बचने के लिए देश-प्रदेश के धुरंधर नेताओं ने जी जान लगा दी है. सभी यहीं प्रयास कर रहे है की किसी तरह इस हैट्रिक से बचा जाएँ. यही कारण है की...
